सिग्नल तोड़कर भाग रहा बाइक सवार बस के नीचे फंसा, बची जान

इंदौर। बांबे अस्पताल चौराहे पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और तेज रफ्तार में भागते हुए फिसलकर विनायक बस के नीचे जा घुसा। युवक को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं और उसकी भी जान बच गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को बस के नीचे से निकाला और उसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बाइक बस के नीचे फंसी रही, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। सूबेदार अमितकुमार यादव और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। इस हादसे के कारण चौराहे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता से हटाया।

Next Post

ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इन्दौर। राऊ पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। श्रमिक कालोनी राऊ निवासी भरत पाटीदार ने पुलिस को बताया कि उसने काम खत्म करने के बाद अपना ट्रैक्टर मय […]

You May Like