इंदौर। बांबे अस्पताल चौराहे पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और तेज रफ्तार में भागते हुए फिसलकर विनायक बस के नीचे जा घुसा। युवक को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं और उसकी भी जान बच गई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को बस के नीचे से निकाला और उसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बाइक बस के नीचे फंसी रही, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। सूबेदार अमितकुमार यादव और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। इस हादसे के कारण चौराहे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता से हटाया।