कीव, 05 जून (वार्ता) यूक्रेन के सैन्य कमांड और स्टाफ पांच से 13 जून तक राजधानी कीव में सैन्य अभ्यास करेंगे।
यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने मंगलवार को टेलीग्राम पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। पोस्ट के अनुसार, भूमि, नदी, विमान-रोधी और तोड़फोड़-रोधी इकाइयां अभ्यास में शामिल होंगी।
पोस्ट में कहा गया है कि अभ्यास का उद्देश्य ऐसे रक्षा अभियानों के लिए युद्ध की तैयारी बढ़ाना है, जिसमें दुश्मन आक्रामक हथियारों और टोही दलों का उपयोग करता है।