सेमरिया पुलिस नें नाबालिक किशोरी को नासिक महाराष्ट्र से ढूंढ़कर परिजनों को किया सुपुर्द

नवभारत न्यूज

बढ़ौरा 27 फरवरी।अभियान मुस्कान के तहत सेमरिया पुलिस नें नाबालिक किशोरी को महज 10 दिवस में 1200 किमी दूर नासिक महाराष्ट्र से ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी चुरहट उप निरीक्षक अतर सिंह के नेतृत्व मे सेमरिया पुलिस नें नाबालिक किशोरी को महाराष्ट्र के नासिक से ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 15 फरवरी 2025 में चौकी सेमरिया अंतर्गत एक परिजन नें रिपोर्ट किया कि उनकी नाबालिक किशोरी घर से लापता है, आसपास एवं रिश्तेदारी मे पता करने पर कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। मामला गंभीर होने के कारण चौकी प्रभारी सेमरिया नें वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनके निर्देशन में टीम का गठन किया जो गुमशुदा नासिक से ढूंढ़कर चौकी लाई एवं वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।समस्त कार्रवाई में एएसआई भूपेंद्र सिंह बागरी, आरक्षक विनीत सिंह,महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Next Post

पार्थिव शिवलिंग के पूजन का सबसे बड़ा महत्व - स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पूर्व मंत्री हर्ष नारायण सिंह की पुण्ड्यतिथि पर आयोजित हुई  तीसरे दिन की कथा   सतना/रामपुर बाघेलान- पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन स्वर्गीय हर्ष नारायण सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री श्री 1008 आचार्य बद्री प्रपन्नाचार्य […]

You May Like

मनोरंजन