नवभारत न्यूज
बढ़ौरा 27 फरवरी।अभियान मुस्कान के तहत सेमरिया पुलिस नें नाबालिक किशोरी को महज 10 दिवस में 1200 किमी दूर नासिक महाराष्ट्र से ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी चुरहट उप निरीक्षक अतर सिंह के नेतृत्व मे सेमरिया पुलिस नें नाबालिक किशोरी को महाराष्ट्र के नासिक से ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 15 फरवरी 2025 में चौकी सेमरिया अंतर्गत एक परिजन नें रिपोर्ट किया कि उनकी नाबालिक किशोरी घर से लापता है, आसपास एवं रिश्तेदारी मे पता करने पर कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। मामला गंभीर होने के कारण चौकी प्रभारी सेमरिया नें वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनके निर्देशन में टीम का गठन किया जो गुमशुदा नासिक से ढूंढ़कर चौकी लाई एवं वैधानिक कार्रवाई उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।समस्त कार्रवाई में एएसआई भूपेंद्र सिंह बागरी, आरक्षक विनीत सिंह,महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।