
यांगून, 28 मार्च (वार्ता) म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किये गये, जिसके कारण 20 लोगों की मौत हो गयी।
अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने शुक्रवार को मांडले के एक अस्पताल के हवाले से यह जानकारी दी। अखबार की पहले की रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि आपदा में 13 लोग मारे गये और कम से कम 200 अन्य घायल हो गये।
इससे पहले, मांडले में एक मस्जिद के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना मिली थी।
गौरतलब है कि म्यांमार के सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 आंकी गयी। भूकंप का केंद्र 22.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.92 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10.0 किलोमीटर की गहराई में था। इसके झटके थाईलैंड सहित पांच पड़ोसी देशों बंगलादेश, भारत, लाओस, चीन और थाईलैंड में भी महसूस किये गये।