शाओमी इंडिया ने कैटरीना कैफ को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर

नयी दिल्ली 07 सितंबर (वार्ता) टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी इंडिया ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की आज घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कैटरीना कैफ शाओमी के स्मार्टफोन, टीवी, और टेबलेट्स का प्रमोशन करेंगी। शाओमी को भारत में दस साल पूरे हो रहे हैं और इस समय किया गया यह गठबंधन हर किसी तक इनोवेशन पहुँचाने की शाओमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। इस गठबंधन में कैटरीना की वैश्विक अपील और आकर्षक सुंदरता सिमटी हुई है।

कैटरीना एक सफल बॉलिवुड अभिनेत्री हैं। भारतीय फिल्म उद्योग और विश्व में उनकी एक अलग पहचान है। वो इनोवेशन, स्टाईल और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो शाओमी के मुख्य गुण हैं। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव ब्रांड के बढ़ते ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। कैटरीना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाकर शाओमी ग्राहकों से अपना जुड़ाव मजबूत करना और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले महत्वाकांक्षी भारतीयों के बीच अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है।

कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा, “भारत में इनोवेशन पेश करते हुए दस साल पूरे होने के साथ शाओमी परिवार में एक बार फिर कैटरीना का स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। उनकी शिष्टता, व्यापक अपील, और हमारे दर्शकों से गहरे जुड़ाव के कारण वो हमारे अगले चैप्टर के लिए उपयुक्त एम्बेसडर हैं। शाओमी और कैटरीना, दोनों में लोगों से गहरा जुड़ाव विकसित करने की अद्वितीय क्षमता है। अपने इस गठबंधन के साथ हम मिलकर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी हर व्यक्ति तक पहुँचाएंगे।”

शाओमी का नया चेहरा बनने पर उत्साहित कैटरीना ने कहा, “ मैं शाओमी परिवार में फिर से शामिल होकर बहुत उत्साहित हूँ। यह बहुत ही रोमांचक समय है, जब यह ब्रांड लोगों के जीवन में इनोवेशन लाने के दस साल पूरे कर रहा है। शाओमी भारत में बहुत मशहूर है और उनकी इनोवेशन की प्रतिबद्धता की मैं बहुत सराहना करती हूँ। मुझे लगातार विकास कर रहे इस ब्रांड का हिस्सा बनने और इसकी प्रतिष्ठित विरासत में अपना योगदान देने की खुशी है। मैं शाओमी का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूँ, इस ब्रांड को पूरे देश के लोग पसंद करते हैं। मैं शाओमी की इनोवेटिव दुनिया में अपने फैंस से मिलने के लिए उत्सुक हूँ।”

Next Post

13 घण्टे बंद के बाद नाहरगढ बिल्लोद के बीच शिवना नदी छोटा पुल पर आवागमन चालू हुआ 

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नाहरगढ। बड़ा पुल बनाने की मांग आमजन व राहगीर कही सालो से करते आ रहे है। नाहरगढ बिल्लोद के बीच आये दिन छोटे पुल के कारण आवागमन बंद हो जाता है। शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार […]

You May Like

मनोरंजन