– नई ट्रेन जल्द शुरू होने की संभावना.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 27 जुलाई. बरेली से मुंबई जाने वाली देश की पहली नई वंदेभारत स्लीपर ट्रेन ग्वालियर भोपाल होकर जाएगी. इनके कोच तैयार हो चुके हैं.
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ट्रेन की घोषणा कर चुके हैं. इसकी पुष्टि सीनियर डीसीएम बरेली आदित्य गुप्ता ने शनिवार को कर दी है. जल्द ही शुरू होने वाली इस ट्रेन का रूट बरेली, चंदौसी, अलीगढ़, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, जलगांव, मनमद, मुंबई तक निश्चित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस रूट पर एक एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है, लेकिन अन्य ट्रेनों के समय परिणामित किए बिना वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है. समय और अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए, रूट में परिवर्तन किया जा सकता है. बरेली से मुंबई तक की यह दूरी लगभग 1600 किमी है और इस लंबी दूरी पर देश की पहली वंदे भारत ट्रेन चल सकती है.
गरीबरथ में लगाया एक थर्ड एसी एक्स्ट्रा कोच
भोपाल मंडल के इटारसी एवं हरदा के यात्रियों की सुविधा के लिए पमरे भोपाल ने जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस मे थर्ड एसी श्रेणी के एक अतिरिक्त स्थाई कोच लगाया है. ये अतिरिक्त स्थायी कोच 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से 27 जुलाई को लगा दिया गया. वही 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में 28 जुलाई को लगेगा. इससे इटारसी और हरदा के रेल यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की अतिरिक्त कुल 81 बर्थ की सुविधा मिल जाएगी.