हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो : शुक्ल

– विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर उप-मुख्यमंत्री का संदेश

भोपाल, 27 जुलाई. उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर सभी नागरिकों से अपील की है कि वे हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों और एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें. उन्होंने हेपेटाइटिस जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी से बचाव और उपचार के लिए सही जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हेपेटाइटिस की रोकथाम के लिए टीकाकरण और स्वस्थ जीवनशैली अत्यंत आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. हेपेटाइटिस में पांच के वायरस होते हैं, जोकि ए, बी, सी, डी, और ई है. इनमें से हेपेटाइटिस बी और सी का वायरस लंबे समय तक शरीर में जीवित रहता है, जो लिवर की गंभीर बीमारियों जैसे सिरोसिस और लिवर कैंसर का कारण बन सकते हैं.

Next Post

पात्रता एप से खुद जानो..योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – फिलहाल 10 विभागों की 37 योजनाएं, सभी विभागों की योजनाएं शीघ्र – श्रम संगठन, पंचायत प्रतिनिधि जनहित में करें उपयोग : पटेल नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 27 जुलाई. राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी अब पात्रता एप […]

You May Like