ग्वालियर। अंततः पूरे एक सप्ताह बाद आज अपराँह बादलों की खामोशी टूट गई। ग्वालियर में आज मंगलवार शाम तक झमाझम बारिश हो रही थी। मोसम विभाग ने 48 घंटे में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। सात दिन बाद फिर बारिश से सड़कें लबालब हो गईं हैं एवं सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी और पानी गिरेगा।
ग्वालियर में पिछले सात दिन से धूप, उमस और सूखी गर्मी से लोग बेहाल हो गए थे। पर मंगलवार को एक बार फिर बारिश हो रही है। सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे। दोपहर होते-होते हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद शाम 4 बजे से तेज बारिश हो रही है।