कैंसर रोगियों से मुलाकात की यादव ने

भोपाल, 06 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देर रात यहां ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उपचाररत रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव गुरुवार देर रात अस्प्ताल पहुंचे और रोगियों से मिले। उन्होंने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंजबासौदा के रूपसिंह और नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की श्रीमती कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर सीधी जिले की श्रीमती तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाईजहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है।

डॉ. यादव ने कहा कि शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था की है। प्रदेश में आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

Next Post

हरियाणा पुलिस शहर में धमकी, ठग को उठाकर ले गई

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: हरियाणा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शहर मेंं छापेमारी की है। इसके साथ ही गोहलपुर थाना क्षेत्र एक ठग को उठाकर अपने साथ ले गई हैं।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में एक […]

You May Like