बैंक में लाखों के गबन मामले में आरोपी कियोस्क संचालक गिरफ्तार

झाबुआ। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक राणापुर द्वारा बैंक में कस्टमर के खातों से करीब 47 लाख रुपए के गबन एवं अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थीं तथा बैंक में हुई धोखाधड़ी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। प्रबंधक के प्रतिवेदन के आधार पर थाना राणापुर पर अपराध पंजीबद्द कर अनुसंधान में लिया था। अपराध अनुसंधान के दौरान मुख्य आरोपी बैंक क्लर्क जलसिंह मीना नि. ग्राम विशाला जिला दौसा राजस्थान को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी जलसिंह द्वारा बैंक कियोस्क संचालक सोमसिंह पिता ननका अजनार नि. उबेराव थाना राणापुर, झाबुआ की मदद से सोमसिंग द्वारा उपलब्ध कराए खातों में रुपए ट्रांसफर कर कैश करवा लिए जाते थे, आरोपी सोमसिंह मामले में फरार चल रहा था जिसपर पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा ईनाम घोषित कर पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे द्वारा प्रकरण के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये जा रहे है। जिस पर एसडीओपी रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर शंकरसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी कियोस्क संचालक सोमसिंह पिता ननका अजनार को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में शंकरसिंह रघुवंशी, जितेंद्र चौहान, अर्जुन चौहान, दिनेश निंगवाल, मालसिंह व सायबर सेल से संदीप बघेल, महेश प्रजापपि, सुरेश चौहान, सुरेश का सराहनीय योगदान रहा।

24 झाबुआ-3- पुलिस गिरफत में आरोपी

Next Post

बिजली के नाम पर जनता से खुली लूट कर रहे अडानी : आप

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि एक तरफ जहां ‘आप’ सरकार दिल्ली में 200 यूनिट और पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री […]

You May Like

मनोरंजन