ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने आकाशवाणी केंद्र ग्वालियर का शैक्षणिक भ्रमण किया।भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोफेसर एसएन मोहापात्रा के मार्गदर्शन में अतिथि शिक्षक डॉ. सत्येन्द्र नागायच और पुष्पेन्द्र तोमर के साथ छात्र छात्राओं का दल आकाशवाणी केंद्र पहुंचा। केंद्र पर पहुंचने पर औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं ने केंद्र की प्रसारण व्यवस्था को देखा।
छात्र छात्राओं को ड्यूटी रूम, स्टूडियो , लाइब्रेरी, विभिन्न संगीत के टेप्स, नाटक, वार्ता और म्यूजिक स्टूडियो की गतिविधियों को देखने का मौका मिला। भ्रमण के दौरान छात्रों ने आकाशवाणी केंद्र के कामकाज के संबंध में जानकारी ली और उनके रखरखाव के तरीकों को समझा।सहायक केंद्र निदेशक सोहन सिंह ने रेडियो स्टेशन से किस तरह कार्यक्रम बनाए जाते हैं।ऑन एयर प्रसारण कैसे किया जाता है इस संबंध में जानकारी दी। प्रसारण अधिकारी सुमित गौतम ने आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उद्घोषिका तूलिका शर्मा ने ट्रांसमिशन प्रसारण को बारीकी से समझाया। कंट्रोल रूम में तैनात इंजीनियर प्रकाश गुप्ता व सहायक इंजीनियर अरूण खरेटिया ने यांत्रिक शिक्षण के बारे में जानकारी दी।