सियोल, 05 दिसंबर (वार्ता) हुंडई मोटर का ट्रेड यूनियन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के इस्तीफे की मांग को लेकर इस सप्ताह कोरियाई कन्फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस (केसीटीयू) की ओर से आयोजित हड़ताल में शामिल होगा।
योनहाप समाचार एजेंसी ने यूनियन के हवाले से यह खबर दी है।
वाईटीएन ब्रॉडकास्टर ने बुधवार को बताया कि केसीटीयू ने यून के इस्तीफा देने तक अनिश्चितकालीन आम हड़ताल की घोषणा की है।
‘योनहाप’ ने बताया कि 43 हजार सदस्यों वाली हुंडई मोटर यूनियन गुरुवार और शुक्रवार को चार घंटे की हड़ताल करेगी।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने मंगलवार को “उत्तर कोरियाई समर्थक ताकतों को ख़त्म करने और उदार संवैधानिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए” मार्शल लॉ की घोषणा की। श्री यून ने दावा किया कि दक्षिण कोरियाई विपक्ष द्वारा उनकी सरकार के कई उच्च-रैंकिंग अधिकारियों पर महाभियोग चलाने के प्रयासों से राजनीतिक पक्षाघात का खतरा पैदा हो गया है।
दक्षिण कोरियाई संसद ने मार्शल लॉ हटाने के लिए मतदान किया। तीन सौ सांसदों में से 190 उपस्थित थे और निर्णय सर्वसम्मत था। श्री यून ने बाद में मार्शल लॉ हटा लिया।
‘योनहाप’ ने बुधवार को बताया कि मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी समेत दक्षिण कोरिया की छह पार्टियों ने संसद में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग विधेयक दायर किया है, जिस पर छह-सात दिसंबर को मतदान की योजना है। राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए 300 में से 200 संसदीय वोटों की आवश्यकता होती है, जिसका अर्थ है कि विपक्ष को कम से कम 18 सत्तारूढ़ दल के सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होगी।