नवभारत न्यूज
रीवा, 5 दिसम्बर, धान खरीदी को लेकर बनाए गए उपार्जन केन्द्रो में बारदाना की कमी बनी हुई है. जिसके चलते धीमी गति से धान की खरीदी हो रही है. कई ऐसे केन्द्र है जहा पर तौल न होने से किसान अपनी धान लेकर बैठे हुए है.
गौरतलब है कि अव्यवस्था के साथ धान खरीदी शुरू हुई और धीरे-धीरे कछुआ गति से खरीदी चल रही है. कई जगह किसानो के स्लाट भी बुक नही हो रहे है और समय पर तौल नही हो रही है. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए पंजीकृत किसानों से जिले भर में बनाये गये 80 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 2 दिसंबर से किया जा रहा है. किसानों से एफएक्यू धान 2300 रूपये प्रति क्विटल की दर से सहकारी समितियों द्वारा खरीदी जा रही है. जिले में अब तक 629 किसानों से अब तक 32920 क्विटल धान की खरीद की गयी है. इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य पीके पाण्डेय ने बताया कि अब तक की गयी खरीदी के लिए किसानों को 7 करोड़ 16 लाख 2 हजार 222 रूपये मंजूर किये जा चुके हैं. सभी खरीदी केन्द्रों में आगामी 10 दिवस की खरीदी के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध करा दिये गये हैं. किसान अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक करके खरीदी केन्द्र और खरीदी के समय का निर्धारण करके समर्थन मूल्य पर धान दे सकते हैं. खरीदी के लिए अब तक 11 हजार 416 किसानों ने स्लॉट बुक कराये हैं. किसान खरीदी केन्द्रों में सुखाकर तथा साफ करके धान लायें जिससे गुणवत्ता के कारण धान के उपार्जन में किसी तरह की परेशानी न हो.