नई दिल्ली- स्मार्टफोन बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने बिल्कुल नए स्मार्टफोन लावा अग्नि 3 को लांच कर दिया. इस की शुरूआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. यह कम कीमत का शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन है. अग्नि 3 को तीन अलग-अलग वेरिएंट: यानी चार्जर के बिना 8GB+128GB, चार्जर के साथ 8GB+128GB, और चार्जर के साथ 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है.
9 अक्टूबर को रात 12:00 बजे से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट– हीथर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास में पेश किया गया है. इसकी प्री-बुकिंग शनिवार दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो गई.
लावा अग्नि 3 अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें डुअल डिस्प्ले यानी एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ लगाया गया है.
लावा अग्नि 3 में बहु-उपयोगी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ओआईएस के साथ 50 एमपी का सोनी क्वाड-बेयर सेंसर, 3 एक्स ऑप्टिकल एवं 30 एक्स सुपर ज़ूम की क्षमता वाला 80एमपी टेलीफ़ोटो लेंस तथा 112-डिग्री फ़ील्ड ऑफ़ व्यू वाला 80एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा लगाया गया है.