लावा ने बाजार में उतरा अग्नि 3 नाम से इस सेगमेंट का पहला डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया

नई दिल्ली- स्मार्टफोन बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने बिल्कुल नए स्मार्टफोन लावा अग्नि 3 को लांच कर दिया. इस की शुरूआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. यह कम कीमत का शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन है. अग्नि 3 को तीन अलग-अलग वेरिएंट: यानी चार्जर के बिना 8GB+128GB, चार्जर के साथ 8GB+128GB, और चार्जर के साथ 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है.

9 अक्टूबर को रात 12:00 बजे से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट– हीथर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास में पेश किया गया है. इसकी प्री-बुकिंग शनिवार दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो गई.

लावा अग्नि 3 अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें डुअल डिस्प्ले यानी एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ लगाया गया है.

लावा अग्नि 3 में बहु-उपयोगी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए ओआईएस के साथ 50 एमपी का सोनी क्वाड-बेयर सेंसर, 3 एक्स ऑप्टिकल एवं 30 एक्स सुपर ज़ूम की क्षमता वाला 80एमपी टेलीफ़ोटो लेंस तथा 112-डिग्री फ़ील्ड ऑफ़ व्यू वाला 80एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा लगाया गया है.

Next Post

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 05 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने शनिवार को यह […]

You May Like