श्रीनगर, 05 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के गुगलधार वन क्षेत्र में यह ऑपरेशन चलाया गया था।
श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में केरन सेक्टर के माध्यम से घुसपैठ की योजना के बारे में कई खुफिया सूचनाएं मिल रही थीं।
प्रवक्ता ने कहा, “गुरुवार को, एक विशिष्ट इनपुट प्राप्त हुआ था, जिसे केरन सेक्टर के घने जंगलों के माध्यम से घुसपैठ की संभावना के बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस और आईबी द्वारा पुष्टि की गई। तदनुसार, सेना, बीएसएफ और जेकेपी द्वारा घुसपैठ के मार्गों पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित की गयी।”
शुक्रवार को लगभग 8.10 बजे नियंत्रण रेखा के पार क्षेत्र से सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और जैसे ही वे करीब आये, सतर्क सैनिकों ने चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
प्रवक्ता ने कहा, “ इस गोलीबारी में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया और साथ ही बड़ी मात्रा में जंगी सामान बरामद किया गया। बरामदगी से यह स्पष्ट है कि ये संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भारी हथियारों से लैस, अच्छी तरह से प्रशिक्षित और सुसज्जित थे।”
उन्होंने कहा, चिनार योद्धा कश्मीर में शांति और सद्भाव को बाधित करने के लिए शत्रु तत्वों के नापाक इरादे को हराने के लिए दृढ़ हैं।
श्रीनगर स्थित 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने गुरुवार को कहा कि इस गर्मी में कश्मीर में घुसपैठ की कम कोशिशें हुई हैं, हालांकि एलओसी के अलावा अन्य इलाकों में कुछ घुसपैठ हुई है।