कार धोकर गंदगी फैलाई, होटल राजशाही पर स्पॉट फाइन 

कचरा एवं सीएडडी वेस्ट पड़ा मिला तो दरोगा का वेतन काटा

निगमायुक्त द्वारा सफाई, रोड निर्माण व मतदान केंद्र का निरीक्षण

 

इंदौर. नगर निगम आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था, रोड निर्माण और मतदान केंद्र का निरीक्षण कियागया. कार धोकर गंदगी फैलाने पर होटल राजशाही पर स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए. कचरा एवं सीएडडी वेस्ट पड़ा होने पर दरोगा का 5 दिन का वेतन काटा.

निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण के साथ ही आज मतदान केदो का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे. आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज प्रातः काल झोन क्रमांक 11 के अंतर्गत उषागंज, रेसिडेंसी एरिया पीडब्ल्यूडी ऑफिस, जावरा कंपाउंड क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आयुक्त ने झोन क्रमांक 11 ढक्कन वाला कुआं क्षेत्र में स्थित सुलभ कांप्लेक्स का निरीक्षण किया गया. आयुक्त नेा निरीक्षण के दौरान पाया कि होटल राजशाही द्वारा बोरिंग के माध्यम से वाहन धोया जा रहा हैं, जिसके कारण गंदा पानी एवं गंदगी रोड़ पर आ रही थी, इस पर आयुक्त ने होटल राजशाही के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के सीएसआई को निर्देश दिए.

सीएसआई पर हुए नाराज

इसकेपश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जिला जेल चौराहे पर रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. उक्त रोड निर्माण अधूरा होने पर रोड को समतल करने, पेवर ब्लॉक लगाने के साथ ही ग्रीनरी लगाने के निर्देश दिए गए.

आयुक्त द्वारा कृषि अनुसंधान केंद्र के सामने रिक्त भूमि पर बड़ी मात्रा में कचरा एवं सीएडडी वेस्ट पड़ा होने पर, क्षेत्रीय सीएसआई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार करने के साथ ही क्षेत्रीय दरोगा गोपाल पटोना को नोटिस जारी करते हुए 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए.

Next Post

चंद पैसों के लिए कर दी हत्या

Fri May 10 , 2024
खेत में हुए दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश तेजाजी नगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार     इंदौर. खेत मे हुए दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छोटी सी बात व चंद पैसो की खातिर, आपम में हुए झगडे में […]

You May Like