शाह की निगरानी में दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं : आप

नयी दिल्ली, 05 दिसंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली की सुरक्षा से निपटने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी निगरानी में यहां कुछ भी सुरक्षित नहीं है।

 

आप ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। ब्लू लाइन पर मेट्रो केबल चोरी होने का हवाला देते हुए श्री केजरीवाल ने एक्स पर आज कहा “अमित शाह जी, ये दिल्ली में क्या हो रहा है। दिल्ली मेट्रो की केबल भी चोरी हो गई। कुछ भी सुरक्षित नहीं है। कुछ तो कीजिए।”

 

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कीर्ति नगर से मोती नगर तक केबल चोरी हो गई है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, “यह दिल्ली है, देश की राजधानी, इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के हाथों में हैं, फिर भी मेट्रो केबल चोरी हो गई।”

 

श्री भारद्वाज ने कहा कि केबल चोरी तो बस एक उदाहरण है, दिल्ली में रोजाना गाड़ियां चोरी हो रही हैं, कारों के टायर चोरी किए जा रहे हैं, मोबाइल फोन छीने जा रहे हैं, चेन छीनी जा रही है और यहां तक ​​कि बैंकों में डकैती भी हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों से पानी के पंप चोरी हो रहे हैं, सरकार द्वारा लगाए गए मोटर और उनके तार भी चोरी हो रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, कि दिल्ली देश की राजधानी है और फिर भी यहां अपराध में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

 

उन्होंने कहा, “मैं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली की सुरक्षा पर भी थोड़ा समय लगायें।”

Next Post

एनएसयूआई का सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद मार्च

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 दिसम्बर (वार्ता) कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन-एनएसयूआई ने शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार की नीतियों को युवा विरोधी करार देते हुए गुरुवार को यहां संसद मार्च किया जिसमें देश […]

You May Like

मनोरंजन