कार और ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दो की हालत गंभीर

नवभारत न्यूज

रीवा, 5 दिसम्बर, रीवा के सोहागी पहाड़ में हादसे थमने का नाम नही ले रहे है. गुरुवार को एक के बाद एक दो सडक़ हादसे हुए. पहले अनियंत्रित होकर कार पलटी. कुछ ही देर बाद एक ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में कार और ट्रक के परखच्चे उड़ गए.

घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी ने कार सवार को सकुशल निकलवा कर त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. इसी दौरान दूसरी सडक़ दुर्घटना हो गई. आनन-फानन में फिर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, ट्रक चालक को भी निकलवा कर त्योंथर अस्पताल पहुंचाया. दोनों घायलों को रेफर कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है, उनकी हालत गंभीर है. स्थानीय लोगो का कहना है कि लगातार हो रहे हादसों से आखिर कब प्रशासन की नींद खुलेगी. आखिर कब सडक़ की गुणवत्ता और खामियों की जांच होगी या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का प्रशासन को इंतजार है. थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि घायल कार चालक का नाम तनुज तोमर है, जबकि घायल ट्रक चालक का नाम कुलदीप कुमार है. कार चालक उत्तराखंड जबकि ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के कर्बी का रहने वाला है.

Next Post

रीवा में ढाई साल की बच्ची ने कीटनाशक पिया, मौत

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 5 दिसम्बर, रीवा में ढाई साल की बच्ची ने खेलते-खेलते कीटनाशक पी लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची खेल रही थी और उसी समय कीटनाशक पी लिया, उल्टी होने […]

You May Like

मनोरंजन