टेलीग्राम एप के जरिए की गई 98 हजार की धोखाधड़ी
जबलपुर: वर्कफ्रॉम होम के नाम पर टेलीग्राम एप के जरिए घर बैठे टॉस्क देकर कमाई का लालच देते हुए साइबर ठगों ने एक युवती को 98 हजार रूपए का चूना लगा दिया। पीडि़ता की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक कु. वैष्णवी साहू 25 वर्ष निवासी खेरा पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी हाल गोरखपुर गुरुद्वारा के सामने ने लिखित शिकायत की कि एक मोबाईल से व्हाट्स एप पर मैसेज आया तो उसने चैट के माध्यम से जब बात की तो उन्होंने मैसेज किया कि टेलीग्राम पर लिंक आयेगा उसमें जो वीडियो होगा उसे लाईक करके स्क्रीनशाट लेकर वापस भेजना होगा।
उसके बाद उसकी बात टेलीग्राम आई डी पर दीपक वर्मा से बात हुई जिनके बताये अनुसार उसने तीन टास्क पूरे किये जिसमें उसे 123 रूपये कमीशन के रूप मे मिला जिसके बाद अगले टास्क के लिये उसे 1000 रुपये यूपीआई आई डी पर भेजने के लिए बोला तो उसने 1000 रुपये फोन पे के माध्यम से पे किया गया । जिसके ऐवज में 1300 रुपये वापस मिले । इसी तरह फिर से उसी यूपीआई आई डी पर 3000-3000 रुपये करके 12 हजार रूपये फिर 30 हजार रूपये, 50 हजार रूपये बतायी हुई यूपीआई आईडी पर भेजे जिसके एवज मे उसे कोई रूपये वापस नहीं मिले, अब उससे 1 लाख रूपये की डिमांण्ड की जा रही है। शिकायत पर अज्ञात आरोपी द्वारा षणयंत्र रचकर 98 हजार रूपये लेकर हडपते हुये धोखाधडी करना पाये जाने पर उक्त मोबाईल, टेलीग्राम आई डी एवं यूपीआई आईडी धारकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया ।