अहमदाबाद में गुजरात कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन

अहमदाबाद, (वार्ता) गुजरात कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन अहमदाबाद में सात, आठ, 14 और 15 दिसंबर को किया जा रहा हैं।

आज यहां आयोजित लीग के उद्घाटन समारोह में सभी टीमों का अनावरण एवं खेल का सम्पूर्ण कार्यकर्म प्रस्तुत किया गया। लीग के मैच सात, आठ, 14 और 15 दिसंबर को अहमदाबाद के यूनिकॉर्न क्रिकेट क्लब, मणिपुर गांव के पास खेले जाएंगे। सभी टीमों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कार राशि और गोल्ड कॉइन्स से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की शुरुआत मिहिर झवेरी ने स्वागत भाषण की, इसके बाद नेतृत्व टीम का परिचय हुवा, जहां इस लीग के पीछे के दूरदर्शी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। फिर कोर टीम द्वारा दीप प्रज्वलन करके एसीई सॉफ्टेक्स एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक अमित मेहता ने कहा कि गुजरात कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग का उद्देश्य इस पहल के जरिए कॉर्पोरेट टीमों के बीच एकता बढ़ाना, एक स्वस्थ वर्क-लाइफ बैलेंस को प्रोत्साहित करना और मैदान के भीतर और बाहर उत्कृष्टता का अनुसरण करना है।

उन्होंने कहा कि हमने सभी क्रिकेट प्रेमियों, कॉर्पोरेट लीडर और हितधारकों को इस आयोजन का हिस्सा बनने, व्यवसाय और खेल के इस अनूठे संगम का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किय है। यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे प्रतिस्पर्धी और रोमांचक मैचों का आनंद ले सकते हैं।

टीमों की सूची: ग्रब्बर सिस्टम प्रा. लि., इम्पेरो आईटी सर्विसेज प्रा. लि, .हिडन ब्रेन्स इंफोटेकइनटेक, ग्रुपएथियोस एनवायरो सॉल्यूशंस प्रा. लि., इकोस्मॉब टेक्नोलॉजीज प्रा. लि., वर्चुअल बिल्डिंग स्टूडियोज़ीलमैक्स इनोवेशन्स प्रा. लि., माइलस्टोनद सेल्सटैक्स स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब, टीसीएसयूडिज हैं।

उद्घाटन समारोह में संस्कृति का रंगारंग प्रदर्शन एवं नृत्य से अनोखा समां बाँधा गया, जंहा पहली प्रस्तुति गणेश वंदना, जो शुभ आशीर्वाद के लिए समर्पित की गयी । दूसरी प्रस्तुति ऊर्जावान खेल-थीम आधारित प्रस्तुति थी, जो खेल भावना को दर्शाती थी । इसके बाद, टीम के कप्तानों और उप-कप्तानों सहित प्रमुख हितधारकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया । इसमें भाग लेने वाली टीमों का परिचय और मैच कार्यक्रम की घोषणा अवं आगामी प्रतियोगिता की झलक दर्शायी गई । समारोह का समापन टीम किट वितरण और विशेष फोटो सत्र के साथ हुआ, जो एकता और खेल भावना को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि एसीई सॉफ्टेक्स एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ मिलकर गुजरात कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग का आयोजन कर रहा है। यह एक खेल को समर्पित एवं प्रतिष्ठित मंच है, जो खेल भावना और कॉर्पोरेट भाईचारे का जश्न मनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Next Post

सुदेवा ने नेशनल यूनाइटेड सपोर्टिंग क्लब को हराया

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग में बुधवार को सुदेवा दिल्ली एफसी ने नेशनल यूनाइटेड सपोर्टिंग क्लब को 5 -0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में […]

You May Like

मनोरंजन