सोल, 04 दिसम्बर (वार्ता) दक्षिण कोरिया में मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जे-म्यांग ने बुधवार को कहा कि मार्शल लॉ लागू करने में विफल रहने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल उत्तर कोरिया को उकसा सकते हैं और सीमा पर तनाव की स्थिति को सैन्य झड़पों तक बढ़ा सकते हैं।
श्री ली ने विपक्षी दलों की ओर से आयोजित एक रैली में कहा, “राष्ट्रपति योल ने मार्शल लॉ लागू करने का असफल प्रयास किया है और वे पुनः प्रयास करेंगे, लेकिन अब इससे भी बड़ा खतरा है। वे युद्धविराम रेखा की स्थिरता को बाधित करके तथा इस स्थिति को सशस्त्र संघर्ष में बदलकर उत्तर कोरिया को भड़का सकते हैं। यदि सत्ता को बनाए रखने के उद्देश्य से मार्शल लॉ पर्याप्त नहीं हुआ, तो वे लोगों की जान जोखिम में डालने के लिए तैयार हो जाएंगे।”