ओंकारेश्वर में तेंदुए की हलचल से दहशत

ओंकारेश्वर। नर्मदा रिसोर्ट के पास तेंदुए की खबरों के बाद वन विभाग जागा है। डिप्टी रेंजर आनंदराम खांडे पहुंचे। नर्मदा रिसोर्ट में तेंदुए के मूवमेंट का अवलोकन किया एवं नर्मदा रिसॉर्ट के कर्मचारियों से बात करके स्थल पंचनामा बनाया गया। पिछले दो दिनों से लगातार तेंदुए का आवागमन एक ही रास्ते से हो रहा है जिससे वार्ड नंबर 1,2,3 में दहशत का माहौल बना हुआ है। ओंकारेश्वर में तीन अलग-अलग जगह पर तेंदुए का मूवमेंट देखा गया। उंकार पर्वत गुंजारी गांव एवं भील मोहल्ला नर्मदा रिसोर्ट पर तेंदुए का मूवमेंट देखा गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर आनंदराम खांडे ने सभी रहवासियों से सावधान रहने की अपील की है। नर्मदा रिसोर्ट के कर्मचारी गणेश चौहान ने बताया कि पिछले दो दिनों से तेंदुए का मूवमेंट लगातार हो रहा है । ठेलें से फल बेचने वाले एक व्यक्ति ने सुबह 7.30 बजे तेंदुए को देखा। वह भयभीत होकर भागा। हालाकि किसी प्रकार कि जनहानि की कोई ख़बर नहीं मिली है।

Next Post

रूस-यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान के लिए भूमिका निभाने तैयार है भारत

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 30 अगस्त (वार्ता) भारत ने आज फिर कहा कि वह रूस एवं यूक्रेन के बीच संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के उद्देश्य से सभी पक्षों को रचनात्मक, समाधान-उन्मुख और व्यावहारिक संवाद एवं कूटनीति के लिए […]

You May Like