एनडीपीएस की धाराओं में किया प्रकरण दर्ज
तीनों आरोपियों को 6 माह के लिए भेजा जेल
इंदौर:परदेशीपुरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 6 माह के लिए जेल भेजने के आदेश जारी हुए.
पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि परदेशीपुरा पुलसि ने दीपक अखंड, जमनालाल और पंकज अजमेरा नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपियों को कमिश्नर राजस्व कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 6 माह के लिए भोपाल जेल भेज दिया गया.