दर्जन भर थाना प्रभारी बदले गये
नवभारत न्यूज
रीवा, 5 अक्टूबर, कानून व्यवस्था में कसावट लाने एवं बिगड़ी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक एवं उप निरीक्षक का जिले में स्थानान्तरण किया है. शहर के कई थाना प्रभारी जहा बदले गए है वही देहात के थाना प्रभारियों को शहर की कमान सौपी गई है. चोरहटा एवं कोतवाली में पदस्थ थाना प्रभारी को देहात भेजा गया है.
गौरतलब है कि जिले की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. बढ़ते अपराध एवं कसावट लाने के लिये पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारियों को बदला है. समान थाना में पदस्थ निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा को विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ किया गया है. दरअसल इनसे कुछ भाजपा के नेता नाराज चल रहे थे, माना जा रहा है कि इसी वजह से विश्वविद्यालय में पदस्थ किये गये है. जबकि विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी आशीष मिश्रा को चोरहटा थाने के कमान सौपी गई है और चोरहटा में अपनी सेवा दे रहे श्रृंगेश सिंह राजपूत को गढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है और गढ़ में पदस्थ विकास कपीस को समान थाने की बागडोर सौपी गई है. इसी तरह सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ जय प्रकाश पटेल को सिरमौर थाना प्रभारी बनाया गया है. संतोष तिवारीबगढ़ में पदस्थ किया गया है. साइबर सेल में पदस्थ उप निरीक्षक अरविंद राठौर को सिटी कोतवाली पदस्थ किया गया है. अमहिया थाने में पूर्व में पदस्थ रह चुके उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल को गोविन्दगढ़ से हटाकर अमहिया थाने की कमान सौपी गई है. जबकि गुढ़ में पदस्थ उपनिरीक्षक शैल यादव को यहा प्रभारी बनाया गया है. अमहिया थाना प्रभारी एसआई विजय सिंह को यहा से हटाकर अतरैला थाने में पदस्थ किया गया है और अतरैला थाने में पदस्थ एसआई अभिषेक खरे को साइबर सेल में बैठाया गया है. थाना विवि में पदस्थ एसआई मनीषा उपाध्याय को थाना प्रभारी बिछिया बनाया गया है.
इसी तरह दर्जन भर उप निरीक्षको को बदला गया है. चोरहटा थाने में पदस्थ एसआई प्रशांत शुक्ला को नौवस्ता चौकी प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई बालकेश सिंह को चोरहटा थाना भेजा गया है. अंकित मिश्रा एसआई को नौवस्ता चौकी से हटाकर सिविल लाइन में पदस्थ किया गया है. इसी तरह अन्य एसआई को बदला गया है.