एक वर्ष से बंद पड़ा है खेड़ीघाट बी,एस,एन,एल, मोबाइल टावर 

ओंकारेश्वर

जहां एक और केंद्र सरकार 4G 5G 6G मोबाइल नेटवर्क देने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर

खंडवा इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित खेड़ीघाट नर्मदा तट पर स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड का टावर विगत एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ है इसकी शिकायत अनेकों बार अधिकारियों को की गई लेकिन उसके बाद भी अभी तक चालू नहीं हो पाया है

समाजसेवी अजय मिश्रा मोरटक्का उपसरपंच प्रेमलाल पुनासिया ने बताया कि मोबाइल टावर पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है अनेकों बार शिकायत की गई है उसके बाद भी सुधारने की कोई भी करवाई विभाग में अभी तक नहीं की गई

श्री मिश्रा ने भारत के दूरसंचार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्र लिखा है की भारत सरकार की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी के मुखिया है लोगों को आपके विभाग के बीएसएनएल की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है कई दिनों से टावर बंद पड़ा हुआ है की बार शिकायत करने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने अभी तक खेडीघाट टावर निरीक्षण कर जानकारी भी नहीं ली किस कारण से बंद पड़ा हुआ है इ

भारत सरकार दूरसंचार विभाग की छवि खराब हो रही है क्योंकि

2004 में ओंकारेश्वर के समीप नर्मदा तट पर बीएसएनएल का टावर स्थापित किया गया था हजारों लोगों ने मोबाइल सिम ली थी लेकिन धीरे-धीरे लोगों को परेशानी होने के कारण कई लोगों ने अपनी सिम के पोर्ट बदलकर निजी कंपनियों की सिम डालवा ली है इससे एक और जा सरकार को तो ही नुकसान हो रहा है ओंकारेश्वर खरगोन जिले के बीएसएनल विभाग में आता है प्रसिद्ध तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी इसी क्षेत्र में है प्रत्येक दिन 30 से 35 हजार श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं पूरे वर्ष में अनेक को महापर्व आते हैं पूरे भारतवर्ष से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दो से ढाई लाख तक पहुंच जाती है लोगों के पास बीएसएनल की सेवाएं हैं लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण उसकी पूर्ण रूप से फायदा नहीं उठा पाते हैं तो वही दो बड़े शहर सनावद बड़वाह सहित आसपास के ग्रामीण इलाके के लाखों लोगों के सामने यह समस्या विगत एक वर्षों से बनी हुई है इस कारण निजी कंपनियों को फायदा हो रहा है वहीं भारतीय दूरसंचार निगम को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है जनमानस की सुविधा को देखते आसपास के जितने भी मोबाइल टावर है सबको सुधार जाए भारतीय दूरसंचार विभाग की सुविधाओं का लाभ उठा सके

 

*क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी -ओंकारेश्वर बड़वाह सनवाद बीएसएनएल के एसडीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि टावर में कुछ टेक्निकल खराबी आ गई है मैंने विभाग के बडे अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट बना कर भिजवा दी है जल्दी ही टावर का सुधार कार्य करवा दिया जाएगा*

Next Post

अंग्रेजी व अर्थशास्त्र विषय के शिक्षकों का साक्षात्कार शुरु

Thu Nov 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टीआरएस कॉलेज में दो पालियों में हो रहा आयोजन, एडी रीवा को मिली जिम्मेदारी नवभारत न्यूज रीवा, 7 नवम्बर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और स्वाशासी महाविद्यालयों में पढ़ाने शिक्षकों का साक्षात्कार आरम्भ हो गया. इन महाविद्यालयों में […]

You May Like