महाराष्ट्र: नासिक में आग लगने से पुरानी हवेली जलकर खाक

नासिक (वार्ता) महाराष्ट्र में नासिक शहर के अशोक स्तंभ के पास घनी आबादी वाले इलाके में एक पुरानी हवेली मंगलवार को आग लगने से जलकर खाक हो गई।

रविवार पेठ इलाके में कंसारा मैरिज हॉल के सामने पुरानी तांबट गली में स्थित विट्ठल तांबट नामक व्यक्ति की हवेली जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और इसे बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी का उपयोग करके बनाया गया था।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह 5:30 बजे हवेली में आग लग गई। हालांकि इस हवेली में कोई नहीं रहता था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

हवेली में आग लगने पर पड़ोसियों ने पंचवटी अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी। विभाग ने तुरंत तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा और बगल की हवेली में रहने वाले पांच से छह परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Next Post

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का […]

You May Like

मनोरंजन