क्राइस्टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
इस साथ ही न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और पहले टेस्ट में हार के बाद उनके अगले साल फाइनल खेलने की उम्मीदों को दोहरा झटका लगा है।
इस कार्रवाई के बाद न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और वह शेष्ज्ञ दो मैचों में जीत के बाद भी 55.36 प्रतिशत अंक तक ही पहुंच पाएगा। इंग्लैंड42.50 अंक और तालिका में छठे स्थान के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को लक्ष्य से तीन ओवर कम में पाया गया जिससे प्रति टीम पर प्रति ओवर एक अंक गंवाना पड़ा। मैदानी अंपायर अहसान रजा और रॉड टकर, साथ ही तीसरे अंपायर एंड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अधिकारी किम कॉटन ने उन पर ये आरोप लगाए, दोनों टीमों के कप्तान टॉम लेथम और बेन स्टोक्स ने गलती को स्वीकार कर लिया है।