धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

इस साथ ही न्‍यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी तालिका में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गया है और पहले टेस्‍ट में हार के बाद उनके अगले साल फाइनल खेलने की उम्‍मीदों को दोहरा झटका लगा है।

इस कार्रवाई के बाद न्‍यूजीलैंड के अब 47.92 प्र‍तिशत अंक हैं और वह शेष्ज्ञ दो मैचों में जीत के बाद भी 55.36 प्रतिशत अंक तक ही पहुंच पाएगा। इंग्‍लैंड42.50 अंक और तालिका में छठे स्थान के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को लक्ष्‍य से तीन ओवर कम में पाया गया जिससे प्रति टीम पर प्रति ओवर एक अंक गंवाना पड़ा। मैदानी अंपायर अहसान रजा और रॉड टकर, साथ ही तीसरे अंपायर एंड्रियन होल्‍डस्‍टॉक और चौथे अधिकारी किम कॉटन ने उन पर ये आरोप लगाए, दोनों टीमों के कप्‍तान टॉम लेथम और बेन स्‍टोक्‍स ने गलती को स्‍वीकार कर लिया है।

Next Post

वेस्टइंडीज ने बंगलादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए ग्रीव्स और जंगू को टीम में किया शामिल

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बारबाडोस, (वार्ता) वेस्टइंडीज ने इस महीने बंगलादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स और अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया […]

You May Like

मनोरंजन