गैस त्रासदी की बरसी पर सर्वधर्म सभा का आयोजन, बुजुर्ग गैस पीड़ितों का सम्मान

बीएमएचआरसी के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण जारी

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 3 दिसम्बर. भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर मंगलवार को भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। बीएमएचआरसी के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर बुजुर्ग गैस पीड़ितों को सम्मानित किया गया और साथ ही डाक विभाग ने एक विशेष आवरण जारी किया.

बीएमएचआरसी में सुबह 8:30 बजे ‘श्रद्धांजलि एवं आशा’ स्मारक के पास शुरू हुई सर्वधर्म सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने—अपने धर्मग्रंथों का पाठ किया। इसके बाद 85 वर्ष अधिक उम्र के 20 गैस पीड़ित बुजुर्ग मरीजों का सम्मान किया गया। इन बुजुर्ग मरीजों में एक 108 वर्ष की गैस पीड़ित मथुरा बाई भी शामिल थीं। सभी मरीजों को शॉल, एक स्मति चिन्ह तथा कंबल भेंट किए गए। इसके अलावा मप्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बीएमएचआरसी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांच एवं दवा वितरण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। शिविरों में आभा तथा आयुष्मान आईडी बनाई गई। रोटरी क्लब एवं महावीर इंटरनैशनल नामक संस्थाओं द्वारा गरीब मरीजों के लिए कंबल भी दान किए गए हैं, जिन्हें वार्डों में वितरित किया गया।

डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण का अनावरण : बीएमएचआरसी ने हाल ही में अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर संस्थान के इस योगदान को चिन्हित करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा एक विशेष आवरण जारी किया गया। डाक विभाग द्वारा जारी किया गया विशेष आवरण एक विशिष्ट डाक कवर होता है, जो किसी महत्वपूर्ण अवसर, घटना, व्यक्ति, स्थान, या किसी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक या वैज्ञानिक महत्व के विषय को समर्पित होता है। विशिष्ट विषयों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए भी इसे जारी किया जाता है। इसे खास डिजाइन और प्रतीकों के साथ तैयार किया जाता है, जो उस अवसर या विषय का प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व करते हैं। इस मौके पर मप्र सर्कल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल श्री विनीत माथुर, डाक सेवाओं के प्रमुख पवन कुमार डालमिया एवं बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Next Post

ट्रक और कंटेनर की टक्कर, एक की मौत

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सोयतकलां, 3 दिसंबर. पिड़ावा चौराहे पर सोमवार-मंगलवार की रात्रि 3 बजे एक कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई. सोयतकलां थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने बताया कि इंदौर […]

You May Like