रायपुर 05 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढियारी इलाके में राज्य विद्युत कम्पनी के भंडार गृह में दोपहर बाद लगी भीषण आग पर कई घंटों के प्रयास के बाद नियंत्रण हो गया है।इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी स्वयं मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य विद्युत कम्पनी के भंडार गृह में दोपहर बाद अचानक आग लग गई,तेज हवा के कारण आग ने थोडी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।दमकल गाडियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग धीरे धीरे वहां पर रखे ट्रांसफार्मरों तक पहुंच गई। ट्रांसफार्मरों के भीतर ज्वलनशील तेज होने के नाते बहुत ऊंची लपटे उठने लगी।
खबरों के मुताबिक लगभग दो हजार ट्रांसफार्मर चलकर खाक हो गए।लगभग डेढ़ दर्जन दमकल वाहनों के कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका है।आग अभी भी पूरी तरह से बुझी नही है,संभावना है कि दो तीन घंटे पर आग को बुझाया जा सकेंगा। मुख्यमंत्री साय भी देर शाम मौके पर पहुंचे और घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली।उन्होने आग से हुए नुकसान के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की।मुख्यमंत्री के सचिव दयानन्द घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच गए थे।
फिलहाल भड़ार गृह लगभग पूरा जलकर खाक हो चुका है।इसके पास ही एक बिजलीघर भी है और नजदीक ही रिहाइशी कालोनियां है,सभी को एलर्ट पर ऱखा गया है।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है।