कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों की निराकरण में देरी पर जताई नाराजगी

कमिश्नर ने जवा और त्योंथर में लिया राजस्व अभियान का जायजा

कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों की दो-दो वेतन वृद्धियां रोकने के दिए निर्देश

नवभारत न्यूज

रीवा, 3 दिसम्बर, रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने राजस्व महाभियान के तीसरे चरण का रीवा जिले की जवा और त्योंथर तहसील में जायजा लिया. कमिश्नर ने तहसीलदार तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने लंबित प्रकरणों की फाइलों का निरीक्षण किया. नामांतरण के प्रकरणों में समय सीमा में इस्तहार जारी न होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की. प्रकरणों में समय पर पटवारी की रिपोर्ट प्रस्तुत न होने तथा राजस्व अधिकारी द्वारा निर्णय में देरी करने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई. प्रकरणों के संधारण तथा समय पर प्रस्तुत न करने में लापरवाही बरतने पर कमिश्नर ने तहसीलदार जवा के रीडर शशिकांत विश्वकर्मा तथा तहसीलदार त्योंथर के रीडर विज्ञानचंद्र पाण्डेय, सहायक रीडर अनिल त्रिपाठी एवं एसडीएम के रीडर ज्ञानेंद्र साकेत की दो-दो वेतन वृद्धियाँ रोकने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार राजस्व महाभियान को गंभीरता से लें. लंबित प्रकरणों का 13 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. समय सीमा का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जो पटवारी समय पर प्रतिवेदन दर्ज नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए एक दिन के अंतराल से पेशी देकर प्रकरणों का निराकरण करें. नामांतरण बटवारा तथा अभिलेख सुधार की नस्ती में अधिकारी के हस्ताक्षर न होने पर कमिश्नर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

कमिश्नर ने त्योंथर में पटवारी से संवाद करते हुए कहा कि जनहित के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. जनता के मध्य रहकर उनके कार्य करेंगे तो आपको आत्मिक सुख मिलेगा. लंबित प्रकरणों में दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें. नक्शा तरमीम सीमांकन तथा बंटवारे से संबंधित सभी प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करके प्रकरणों का निराकरण कर किसान सम्मान निधि की ईकेवाईसी तथा आधार सीडिंग के प्रकरण एवं साइबर तहसील के प्रकरण में भी तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें. राजस्व महाभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में मझलो-टोलों में जाकर बी-1 का वाचन करें तथा वाचन के उपरांत फौती नामांतरण के प्रकरणों को तत्काल तहसील कार्यालय में दर्ज कराकर इनका निराकरण करें. निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट तहसीलदार जवा राजेंद्र शुक्ला, तहसीलदार त्योंथर नितेश सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने आमजनों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके समाधान कारक निराकरण के लिए निर्देशित किया.

Next Post

उप मुख्यमंत्री ने ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सडक़ निर्माण तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 3 दिसम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा में निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ढेकहा तिराहे […]

You May Like