प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग का अनुसरण कर हम विश्वगुरु बन सकते हैं-लोधी

भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग का अनुसरण करके ही हम विश्व का नेतृत्व कर सकते हैं विश्वगुरु बन सकते हैं। रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने हमें नैतिकता का, देशभक्ति का, चरित्र का पाठ पढ़ाया है।

श्री सिंह लोधी ने भोपाल के मानस भवन में आयोजित दो दिवसीय द्वितीय अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद अयोध्या में रामलला के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः हम राम राज्य की ओर बढ़ चले हैं। रामराज्य मतलब ऐसा राज्य, जहां सब सुखी हों, सबका मंगल और कल्याण हो, किसी को कोई भी कष्ट न हो।

श्री लोधी ने दो दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान पूर्व सांसद और मानस भवन के कार्य अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा और देश विदेश से सनातन और रामायण से जुड़े विषयों पर कार्य कर रहे वक्ता एवं श्रोता उपस्थित थे।

Next Post

यादव ने राजा राव तुलाराम को किया नमन

Sat Mar 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 09 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज हरियाणा प्रवास के दौरान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर महानायक अमर शहीद राजा राव तुलाराम जी की महेंद्रगढ़ जिले में स्थित प्रतिमा पर […]

You May Like