शाजापुर पहुंचेगी चित्रगुप्त पीठ आशीर्वाद यात्रा

शाजापुर:छतरपुर से शुरू हुई चित्रगुप्त पीठ की जनआशीर्वाद यात्रा 13 अगस्त मंगलवार को शाजापुर पहुंचेगी. इस यात्रा में शीला और चरण पादुका भी शामिल है. जिनकी वृंदावन के गर्भगृह में विधि.विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. शाजापुर यात्रा प्रभारी दीपक निगम ने बताया कि आशीर्वाद यात्रा मंगलवार शाम 4 बजे यहां पहुंचेगी. जिसमें श्री 1008 पीठाधीश्वर स्वामी सच्चीदानंद पशुपति जी भी उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने बताया कि यह यात्रा मां राजराजेश्वरी मंदिर से बस स्टैंड, नई सडक़, नागनागनी रोड होती हुई चित्रगुप्त मंदिर पहुंचेगी जहां चरण पादुका और शीला का पूजन अर्चन किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने की अपील समाज के अध्यक्ष सोमप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. राजेंद्र सक्सेना, मनोहरलाल श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, संजय अष्ठाना, ज्योतिप्रकाश माथुर, मनोज श्रीवास्तव, महेश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, नितिन श्रीवास्तव ने समाजजनों से की है.

Next Post

नगर भ्रमण पर निकले भगवान अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जगह-जगह भक्तों ने किया स्वागत; ढोल नगाड़े और झांकिया रही आकर्षण का केंद्र मंदसौर: श्रावण मास के चौथे सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ शाही पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर भक्तों का हाल जानने निकले। सुबह 11 […]

You May Like