जबलपुर: स्मार्ट सिटी द्वारा शहर को स्मार्ट बनाने कराए गए विकास कार्यों की देखरेख नहीं हो रही है। स्मार्ट सिटी द्वारा कल्चरल स्ट्रीट और नाले को पक्का कर बनाए नान मोटराइज्ड ट्रैक का रखरखाव नहीं कर पा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट, नान मोटराइज्ड ट्रैक पुराने बस स्टैंड, तीन पत्ती, मदनमहल और रानीताल तालाब के पाथवे को दूधिया रोशनी बिखरने लगाए गए आधुनिक महंगे बिजली के स्ट्रीट लैंप पोल सहित उपकरण जहां चोरी हो रहे हैं, वहीं अनेक लैंप बंद हो गए हैं। शुरुआती दौर में जहां लैंप की दूधिया रोशनी बिखरती थी, वहीं अब कहीं रोशनी तो कहीं अंधेरा पसरा हुआ है।
चोरों के निशाने पर
शहर की सरकारी संपत्ति को चोर निशाना बना रहे हैं। यहां लगे उपकरण चुराने के लिए पोल के स्वीच पैनल भी खोल दिए गए है। भंवरताल में मार्बल सिटी अस्पताल के सामने से पेट्रोल पंप की ओर जाने वाली सड़क को छह साल पहले कल्चरल स्ट्रीट बनाने के नाम पर बंद किया गया था। लाखों रुपये खर्च कर करीब 200 मीटर हिस्से को सुंदर व मनोरम बनाया गया था।
लगाकर भूल जाते हैं अधिकारी
शहर की नॉन मोटराइज्ड ट्रैक पर लगे महंगे लैंप पोल भी देखरेख और सुरक्षा के अभाव में चोरी होने लगे हैं। हाल ये है कि कुछ स्ट्रीट लैंप पोल बंद है तो कुछ ही चालू हैं। स्मार्ट सिटी ने करोड़ों रुपये खर्च कर तीन पत्ती पुराने बस स्टैंड से लेकर नौदरा ब्रिज तक नान मोटराइज्ड ट्रैक का निर्माण कराया था। इसमें साइकिलिंग के लिए ट्रैक और पैदल चलने के लिए पाथवे बनाया था। महंगे लैंप पोल से पूरे ट्रैक को रोशन किया गया था। ये ट्रैक भी देखरेख, सुरक्षा और बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया। बिजली के स्ट्रीट पोल तो लगे हैं पर ऊपर लगा लैंप चोर चुरा ले गए है।
इनका कहना है
खराब हो चुकी स्ट्रीट लैंप को बदल जाएगा और इनका रख रखाव ठीक से किया जाएगा।
रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी, स्मार्ट सिटी