एआईडीएसओ का शिक्षा नीति के खिलाफ प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (वार्ता) छात्र संगठन एआईडीएसओ ने नयी शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ शनिवार को यहां प्रदर्शन किया जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों आए छात्रों ने भाग लिया।

एआईडीएसओ ने यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें छात्रों ने कार्यक्रम शुरु होने से पहले क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किये।

एआईडीएसओ के महासचिव शिवाशीष पहराज ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासक वर्ग के हित में शिक्षा के निजीकरण तथा व्यवसायिककरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए ही नई शिक्षा नीति को लाया गया है। इसी का परिणाम है कि आज हर राज्य में बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है और हर स्तर पर फीस वृद्धि की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस शिक्षा नीति के कारण बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और इससे पूरे समाज, सभ्यता और मानवता पर गहरा खतरा मंडराने लगा है। यह बहुत बड़ा संकट है और इसके खिलाफ देश के सभी 787 ज़िलों में संगठितरूप से आंदोलन करने की जरूरत है। प्रदर्शन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया और अपने-अपने राज्यों में शिक्षा की बदहाली की स्थिति को बयां किया।

Next Post

शक्कर में गिरावट, खाद्य तेल मजबूत, दलहन में नरमी, दाल- चावल यथावत

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 30 नवंबर (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में शक्कर में गिरावट हुई। खाद्य तेल मजबूत रहे। आज सोयाबीन रिफाइंड ऊंचा बिका। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली रही। दलहन मांग कमजोर होने से नरम रहे। दालों में […]

You May Like

मनोरंजन