यूएसपीएल : मैरीलैंड मेवरिक्स फाइनल में

फ्लोरिडा (यूएसए), 30 नवंबर (वार्ता) श्रेयस मोव्वा की 26 रनों की लुभावनी पारी ने मैरीलैंड मेवरिक्स को न्यू जर्सी टाइटंस पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई और यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) सीजन 3 के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मैरीलैंड मेवरिक्स को 13 गेंदों पर 26 रनों की जरूरत थी फिर मोव्वा ने आकर खेल का रुख ही पलट दिया और चौकों छक्कों की बारिश करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इस मैच जिताऊ पारी के लिए मोव्वा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर मैरीलैंड मेवरिक्स ने गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यू जर्सी टाइटन्स ने मजबूत शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज सुजीत गौड़ा और जोश कॉब ने पहले 7 ओवर में 68 रन जोड़े। हालाँकि, मेवरिक्स के कप्तान शुभम रंजने ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद हम्माद आजम और जोशुआ जेम्स ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में उन दोनों को भी पवेलियन वापस लौटना पड़ा।170 रन के पार जाते-जाते न्यू जर्सी टाइटंस ने 9 विकेट खो दिए। अंत में अर्जुन महेश के कुछ अच्छे शॉट्स की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 175 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में मैरीलैंड मेवरिक्स ने ड्वेन स्मिथ के आक्रामक 17 रनों की बदौलत लय तो सही पकड़ी, लेकिन इसी जल्दबाजी के चलते 7 वां ओवर आते-आते 48 रन पर 3 विकेट खो दिए। जिसके बाद सैतेजा मुकम्मला और शुभम रंजने ने 54 रन की साझेदारी करके पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 15वें ओवर तक 116 के स्कोर पर टीम ने 2 और विकेट खो दिए। सुजीत नायक और भास्कर यादराम ने लय बरकरार रखने की कोशिश की, लेकिन अंतिम ओवरों में रन रेट बढ़ाने के चक्कर में आउट हो गए। हालाँकि श्रेयस मोव्वा तो कुछ और ही सोच के बैठे थे। उनके आतिशी 10 गेंदों में 26 रन की मदद से मैरीलैंड मेवरिक्स ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

न्यू जर्सी टाइटंस अब शनिवार को सेमीफाइनल एलिमिनेटर में न्यूयॉर्क काउबॉय से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में शानदार वापसी करने वाले काउबॉय ने दूसरे सेमीफाइनल में कैरोलिना ईगल्स को हराकर अपने खिताब की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Next Post

बगदरी वाटरफाल के नीचे खाई में मिली लाश

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हत्या या हादसा: छानबीन में जुटी पुलिस   जबलपुर। बगदरी वाटरफाल के नीचे खाई में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। मृतक […]

You May Like