बगदरी वाटरफाल के नीचे खाई में मिली लाश

हत्या या हादसा: छानबीन में जुटी पुलिस

 

जबलपुर। बगदरी वाटरफाल के नीचे खाई में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। मृतक की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका हैं पुलिस मार्ग कायम कर जांच में जुटी हैं। पाटन ने बताया कि बगदरी वाटर फाल के नीचे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को  बगदरी वाटरफाल के नीचे खाई में एक व्यक्ति उम्र लगभग 25-30 वर्ष चित्त अवस्था में मृत पडा मिला। शव के आसपास रक्त पडा था। साथी ही मृतक के शरीर में चोट के निशान भी मिले।

5 से 7 दिन पुराना  है शव-

मृतका का शव 5-7 दिन पुराना हैं । हत्या की आशंका के साथ यह भी संभावना जाहिर की जा रही है सम्भवतः  अज्ञात युवक की ऊपर से पांव फिसलने से गिरने से आई चोटों के कारण मौत हुई है।

मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त-

मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है पुलिस ने शव को पीएम के भिजवाते हुए मर्ग कायम कर  मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार-

पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

मार्गशीर्ष अमावस्या अवसर पर पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने किया स्नान और स्कूलों में बाटी शैक्षिक सामग्री 

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत। 30 नवंबर को पूरे देश भर में शनिचरी अमावस्या के साथ-साथ मार्ग शीर्ष अमावस्या आस्था के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के साथ-साथ पितृ पूजन और शैक्षणिक सामग्री दान […]

You May Like