हत्या या हादसा: छानबीन में जुटी पुलिस
जबलपुर। बगदरी वाटरफाल के नीचे खाई में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। मृतक की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका हैं पुलिस मार्ग कायम कर जांच में जुटी हैं। पाटन ने बताया कि बगदरी वाटर फाल के नीचे एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को बगदरी वाटरफाल के नीचे खाई में एक व्यक्ति उम्र लगभग 25-30 वर्ष चित्त अवस्था में मृत पडा मिला। शव के आसपास रक्त पडा था। साथी ही मृतक के शरीर में चोट के निशान भी मिले।
5 से 7 दिन पुराना है शव-
मृतका का शव 5-7 दिन पुराना हैं । हत्या की आशंका के साथ यह भी संभावना जाहिर की जा रही है सम्भवतः अज्ञात युवक की ऊपर से पांव फिसलने से गिरने से आई चोटों के कारण मौत हुई है।
मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त-
मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है पुलिस ने शव को पीएम के भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार-
पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।