नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की कुछ ऑडियो क्लिप जारी करते हुए आज आरोप लगाया कि शराब घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी अब गेंगस्टर के साथ मिल कर फिरौती वसूलने वाली पार्टी बन गयी है।
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ऑडियाे क्लिपों को मीडिया को सुनवाया और यह आरोप लगाया। भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी कि वे इन ऑडियो क्लिपों को सुनकर विधायक को निष्कासित करें अन्यथा माना जाएगा कि ये वसूली उनके कहने से की जा रही है।
श्री भाटिया ने कहा, “कट्टर बेईमान और पापी आम आदमी पार्टी अब कट्टर गुंडों की पार्टी बन गई है। पापी ‘आप’ का विधायक भी है और गैंगस्टर भी है। पापी ‘आप’ का सबसे बड़ा समर्थक गैंगस्टर हैं, जो खुलेआम वसूली करते हैं। पापी ‘आप’ का गुंडा विधायक अरविंद केजरीवाल की सहमति से अब वसूली और फिरौती का रैकेट चला रहा है। एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें पापी ‘आप’ के विधायक नरेश बाल्यान एक गैंगस्टर से बातचीत कर रहे हैं। इसमें वह एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए उस गैंगस्टर से कह रहे हैं।”
श्री भाटिया ने कहा, “पापी ‘आप’ के विधायक और गैंगस्टर में सांठगांठ, घनिष्ठता और मित्रता ऐसी है कि सारी सूचना का आदान-प्रदान हो रहा है। और विधायक इंगित कर रहा है कि इस बिल्डर को बुलाओ और उसे डराओ, धमकाओ। जब उसकी जान पर बन आएगी तो फिरौती मिलेगी और जब फिरौती एवं वसूली होगी वो हवाला के जरिए ली जाएगी और उसके बाद उसको बांटा जाएगा। ये किसी विधायक का चरित्र नहीं हो सकता, लेकिन विधायक अगर पापी ‘आप’ का है तो ऐसा हो सकता है।”
भाजपा प्रवक्ता ने श्री केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, “इस ऑडियो क्लिप के आने के बाद क्या अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना क्या इस विधायक को पार्टी से तुरंत निष्कासित करेंगे? अगर वो ऐसा नहीं करेंगे, तो ये मान लिया जाएगा कि ये सारी वसूली जो हो रही है, ये अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही हो रही है।”
श्री सचदेवा ने मांग की कि चूंकि दिल्ली की कानून व्यवस्था केन्द्र सरकार के हाथ में है, इसलिए जांच एजेंसियों को मामले की तहकीकात करके दोषियों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को अपराधियों की राजधानी बनाना चाहती है। इसलिए उसके विधायक ये फिरौती रंगदारी का खेल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार केजरीवाल या आतिशी मार्लेना नहीं बल्कि गैंगस्टर चला रहे हैं।