दो लाख के ईनामी समेत कुल 13 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 30 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दो लाख के ईनामी माओवादी समेत 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ एवं कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई में थाना तर्रेम क्षेत्र के बुड़गीचेरू के जंगल रास्ते से दो लाख रुपए के ईनामी जगरगुण्डा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य सहित तीन माओवादी को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया गया। माओवादी के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है।

कोबरा 210 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 211/एफ की संयुक्त कार्यवाही में थाना आवापल्ली क्षेत्र के चाटलापल्ली के जंगलों से पांच माओवादी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के साहित्य बरामद किया गया।

इसके साथ ही थाना जांगला एवं डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में एरिया डॉमिनेशन के दौरान जांगला मल्लुमपारा जाने के रास्ते से विस्फोटक और प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार की सामग्री साहित पांच माओवादी जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार किये गए।

Next Post

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियों के मामले में श्रीनगर में छापेमारी की

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 30 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने लोगों को गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों के लिए उकसाने के लिए मनगढ़ंत कहानी गढ़ने का अभियान चलाने से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान शनिवार को […]

You May Like