प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी होने के बावजूद सादगी से पहुंची मंदिर
श्रद्धालुगण भी देखकर चौंक गए, पंडे पुजारी ने दिया आशीर्वाद
उज्जैन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जसोदाबेन उज्जैन पहुंची इससे पहले उन्होंने इंदौर पहुंचकर खजराना के भी दर्शन किए तब से ही उनके उज्जैन आने के प्रयास लगाए जा रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जसोदाबेन ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. गर्भगृह के समीप देहरी पर से उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया. उसके बाद नन्दी हाल में बैठकर ध्यान लगाया. श्रीमती मोदी के साथ परिवार के अन्य लोग भी शामिल हुए. शुक्रवार को बाबा महाकाल मंदिर दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची श्रीमती जसोदाबेन को जब अन्य श्रद्धालुओं ने मंदिर पर देखा तो वह चौंक गए और वह बड़ी देर तक श्रीमती जसोदाबेन को ही देखते रहे इधर पुजारी से भी जशोदाबेन ने चर्चा की.
पुजारीयो ने दिया आशीर्वाद
पुजारी गणों ने श्रीमती जसोदा बहन को भगवान महाकाल का वस्त्र और पुष्प देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया. बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए इससे पहले भी कई बार जसोदाबेन उज्जैन आ चुकी है.
सादगी की चर्चा
श्रीमती जसोदा बहन शुक्रवार को जिस प्रकार महाकाल मंदिर पहुंची ऐसे में न कोई सिक्योरिटी न कोई प्रोटोकॉल, सादगी से जसोदाबेन ने महाकाल मंदिर पहुंचकर आराम से बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किए. सभी से अभिवादन किया. जय श्री महाकाल के जयकारे लगाए. श्रीमती जसोदाबेन महाकाल दर्शन करते वक्त प्रश्नचित मुद्रा में दिखाई दी ना तो उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा की चिंता और ना किसी प्रोटोकॉल का इंतजाम करने के लिए उन्हें किसी से कहा, सभी से वह हाथ जोड़कर अभिवादन करती रही, जय श्री महाकाल कहती रही.