स्वामीजी का आशीर्वाद जनभागीदारी को आगे बढ़ाने का काम करेगा – महापौर

समता मूर्ति के संस्थापक चिन्न जीयर स्वामी का अभिनंदन
महापौर ने समता मूर्ति द्वार दक्षिण पद्धति से बनाने की घोषणा की

इंदौर: अपने आप यह विश्वास व्यक्त करता हूं कि आपकी इंदौर में यह उपस्थिति इंदौर में आपका जो आशीर्वाद हमको मिलेगा इंदौर की शक्ति को इंदौर की ताकत को इंदौर की जनभागीदारी को और आगे बढ़ाने का काम करेगा.यह कहना है महापौर पुष्यमित्र भार्गव का दरअसल समता मूर्ति के संस्थापक चिन्न जीयर स्वामी जी के इंदौर आगमन पर उनके अभिनंदन का आयोजन छत्रीबाग स्थित व्यंकटेश मंदिर में आयोजित किया गया था.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि त्रिदण्डी श्रीनारायण रामानुज चिह्न जीयर स्वामी महाराज का अभिनंदन और स्वागत करने का सौभाग्य इंदौर में अहिल्या की नगरी में हम सब अहिल्यावासियों को प्राप्त हुआ है. आदि गुरु शंकराचार्य ने यहां से कुछ दूर महेश्वर में शास्त्रार्थ किया. इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने समता मूर्ति द्वार दक्षिण पद्धति से बनाने की घोषणा भी की. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आपका नागरिक अभिनंदन करने का सौभाग्य हमें प्राप्त है मैं पूरे इंदौर की तरफ से आपका स्वागत करता हूं
दक्षिण भारत से ही आचार्यों का अभ्युदय हुआ
नागौरिया पीठाधीश्वर विष्णु प्रपन्नाचार्य ने कहा कि मानव जीवन में मनुष्य को प्रेरणा और दिशा निर्देश करने के लिए एक आचार्य की आवश्यकता होती है। और दक्षिण भारत वो प्रांत है जब जब समस्त विश्व को आचार्य की आवश्यकता हुई तो दक्षिण भारत से ही आचार्यों का अभ्युदय हुआ. हमारा उत्तर भारत रामकृष्ण इत्यादि जितने भी अवतार हुए पर जब जब समाज में निरंकुश शासक आए धर्म और जाति के नाम पर बांटने का प्रयास किया गया सामर्थ्यवाले लोगों के द्वारा शोषित और वंचित लोगों को जब दबाया गया तब तब आचार्यों का दक्षिण भारत से एक अलख के साथ में जागरण करते हुए समस्त भूमण्डल पर यात्राएं की.
कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करें
चिन्नाजीयर स्वामी ने कहा कि मुझे खुशी है में यहां आया और मुझे यहां के नागरिकों के द्वारा अभिनंदन किया गया. उन्होंने कहा हमारे कर्तव्यों को स्वार्थ पूर्व नहीं बल्कि श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करें अगर ऐसा होता है तो कार्यों की सिद्धि होने से कोई नहीं रोक सकता है. नागरिक अभिनंदन के इस आयोजन मुख्यरूप से नागौरिया मठ के आचार्य विष्णुप्रपनाचार्य, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल प्रिय डांगी, अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद कमल बघेला, पार्षद योगेश गेंदर, युवा मिर्च अध्यक्ष सौगात मिश्रा सहित विभिन्न समाजों के अध्यक्ष संस्थानों के प्रमुख सहित अभी संख्या में लोग सम्मिलित हुए

Next Post

सक्सेशन प्लानिंग हर उम्र वर्ग को करना चाहिए

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्राइवेट ट्रस्ट वसीयत से अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है सक्सेशन पलानिंग थ्रू प्राइवेट ट्रस्ट विषय पर सेमिनार इंदौर: टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन एवं इंदौर सीए शाखा द्वारा सक्सेशन पलानिंग थ्रू प्राइवेट ट्रस्ट विषय पर सेमिनार का आयोजन […]

You May Like