शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा, 19 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।

श्री चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की शुरूआत की। उन्हें इछावर क्षेत्र में अनेक महिलाओं ने अपनी गुल्लक में एकत्रित किए गए पैसे चुनाव लड़ने के लिए प्रदान किए।

श्री चौहान अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार सौ से अधिक सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी इस लक्ष्य काे हासिल करेगी और श्री मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। अपनी सभाओं के दौरान श्री चौहान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और उसके नेताओं को भी निशाने पर लेने से नहीं चूकते हैं।

श्री चौहान आज विदिशा संसदीय क्षेत्र के खातेगांव और नेमावर क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दीवार लेखन, झंडारोहण, बूथ विजय संकल्प अभियान में शामिल होने के साथ ही बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 

Next Post

वायु सेना के लडाकू विमानों ने आंध्र प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजमार्ग से भरी उड़ान

Tue Mar 19 , 2024
नयी दिल्ली 19 मार्च (वार्ता) वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमानों ने आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के अडांकी में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर लैंडिंग और उड़ान भर कर एक बार फिर अपनी क्षमता और कौशल का परिचय दिया है। वायु सेना ने मंगलवार को एक वक्‍तव्‍य जारी कर कहा […]

You May Like