रीवा:केन्द्रीय जेल रीवा में लगातार बंदियो की मौत हो रही है. एक सप्ताह के अंदर तीन बंदियो की मौत हो चुकी है. अभी हाल ही में एक विचाराधीन बंदी की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था. जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिये थे और खुद निरीक्षण करने जेल पहुंची थी. गुरूवार को एक और बंदी की मौत हो गई. चार दिन पहले बंदी की हालत खराब होने पर इलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान गुरूवार को मौत हो गई.
मऊगंज थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में मृतक फूलचन्द्र गुप्ता सह आरोपी था. चार दिन पहले उसकी तबियत खराब हुई, जिसके बाद उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. डाक्टरो का कहना है कि किन परिस्थितियों में मौत हुई है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा. जबकि इस मामले में जेल अधीक्षक एस.के उपाध्याय का कहना है कि सभी कैदियो की नियमित जांच कराई जाती है. पिछले एक सप्ताह में तीन कैदियों की मौत हुई है जिनकी न्यायिक जांच की जानी है. जिस बंदी की मौत हुई है उसकी तबियत खराब होने पर चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हुई है.