चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर

एफआईआर दर्ज, फिर भी खुलेआम घूम रहा आरोपी

ग्वालियर

 

हिस्ट्रीशीटर बदमाश चाकू लेकर एक डॉक्टर के क्लीनिक में जा पहुंचा, जो करीब 15 मिनट तक उन्हें धमकाता रहा। घटना कंपू थाना क्षेत्र की है, जिसमें पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं किए जाने से वह खुलेआम घूम रहा है, जिससे डॉक्टर व उसका परिवार काफी दहशत में है।

 

कंपू थाना क्षेत्रांतर्गत तेली की बजरिया में डॉ. केके गुप्ता की क्लीनिक है। बीती 26 नवंबर को जब वह अपने क्लीनिक में बैठे हुए थे, तभी वहां क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश विवेक शर्मा आ धमका। जो चाकू लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। करीब 15 मिनट तक वह उन्हें परेशान करता रहा, इसी बीच मौका पाकर डॉक्टर क्लीनिक निकलकर भाग निकला। इसके बाद अगले दिन जब वह क्लीनिक पर पहुंचे, तब फिर बदमाश ने वहां आकर उसी तरह से चाकू अड़ाकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उसकी रोज रोज की हरकत से तंग आकर डॉक्टर ने कंपू थाने में इसकी शिकायत की। जहां पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की

 

गई है। जिससे बदमाश खुलेआम क्षेत्र में घूमते हुए दहशत फैला रहा है। चूंकि उसके खिलाफ पूर्व से हत्या सहित कई अपराध पंजीबद्ध हैं, और हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है, जिससे डॉक्टर ने उससे अपनी जान को खतरा बताया है।

 

दबिश दी जा रही है डॉक्टर की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह फरार बना हुआ है।

 

अमित शर्मा, टीआई, कंपू

Next Post

खाद्य विभाग की टीम ने जब्त किए 15 घरेलू गैस सिलेण्डर

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोषियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज ग्वालियर घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने के लिए जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। इस क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर गई खाद्य विभाग […]

You May Like