एफआईआर दर्ज, फिर भी खुलेआम घूम रहा आरोपी
ग्वालियर
हिस्ट्रीशीटर बदमाश चाकू लेकर एक डॉक्टर के क्लीनिक में जा पहुंचा, जो करीब 15 मिनट तक उन्हें धमकाता रहा। घटना कंपू थाना क्षेत्र की है, जिसमें पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं किए जाने से वह खुलेआम घूम रहा है, जिससे डॉक्टर व उसका परिवार काफी दहशत में है।
कंपू थाना क्षेत्रांतर्गत तेली की बजरिया में डॉ. केके गुप्ता की क्लीनिक है। बीती 26 नवंबर को जब वह अपने क्लीनिक में बैठे हुए थे, तभी वहां क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश विवेक शर्मा आ धमका। जो चाकू लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। करीब 15 मिनट तक वह उन्हें परेशान करता रहा, इसी बीच मौका पाकर डॉक्टर क्लीनिक निकलकर भाग निकला। इसके बाद अगले दिन जब वह क्लीनिक पर पहुंचे, तब फिर बदमाश ने वहां आकर उसी तरह से चाकू अड़ाकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उसकी रोज रोज की हरकत से तंग आकर डॉक्टर ने कंपू थाने में इसकी शिकायत की। जहां पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की
गई है। जिससे बदमाश खुलेआम क्षेत्र में घूमते हुए दहशत फैला रहा है। चूंकि उसके खिलाफ पूर्व से हत्या सहित कई अपराध पंजीबद्ध हैं, और हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है, जिससे डॉक्टर ने उससे अपनी जान को खतरा बताया है।
दबिश दी जा रही है डॉक्टर की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह फरार बना हुआ है।
अमित शर्मा, टीआई, कंपू