पन्ना :विगत कुछ दिनों से ग्राम डोभा एवं बराछ के क्षेत्रों में अवयस्क बाघिन को स्वच्छन्द विचरण करते देखा गया। समय-समय पर पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बाघिन की मानीटरिंग की गई एवं यह प्रयास किया गया कि यह वन क्षेत्र में ही स्वच्छंद विचरण करें, परन्तु 01 एवं 02 मई की रात्रि में बाघिन की उपस्थिति ग्राम बराछ के पास होने एवं मवेशियों का गारा करने के कारण पार्क प्रबन्धन द्वारा मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक के कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर बाघिन को निश्चेतन कर 06 हाथियों की मदद से दिनांक 02 मई को बीट मथुरापुर (उत्तर पन्ना वन मण्डल) के कक्ष क्रमांक पी-424 से पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण हेतु छोड़ा गया। निश्चेतन के दौरान अवयस्क बाघिन की सतत मानीटरिंग के लिए रेडियो कालर लगाया गया।
अवयस्क बाघिन के निश्चेतन प्रक्रिया के दौरान बाघिन के शरीर के सभी बायोलॉजिकल सेम्पल लिये गये एवं हेल्थ पैरामीटर लिया गया। बाघिन स्वस्थ्य प्रतीत हो रही थी। अतः उसे बड़गड़ी के वन क्षेत्र में स्वच्छंद रूप से विचरण हेतु छोड़ा गया। इस रेस्क्यू को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग तथा उत्तर पन्ना वन मण्डल के अधिकारी/कर्मचारियों का सहयोग रहा