नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदा बहन इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची

इंदौर: गुजरात से होकर उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन करने निकली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदा बहन गुरुवार को इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया। मंदिर के पुजारी जयदेव भट्ट और उनके सहयोगियों द्वारा भगवान खजराना गणेश का पूजन करवाया गया।

इस दौरान जसोदा बहन के साथ आए उनके भाई और उनकी बहुएं भी गर्भ ग्रह में मौजूद रहे।और सभी ने अथर्व शीर्ष का पाठ करने के साथ ही भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया। इस दौरान मंदिर पुजारी जयदेव भट्ट ने जशोदाबेन का दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बहन इंदौर पहुंची थी जहां विधिविधान से पूजन अर्चन कराया गया।

Next Post

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले तीन घंटों में चक्रवाती तूफान में होगा तब्दील

Fri Nov 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 29 नवंबर (वार्ता) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले तीन घंटों में चक्रवाती तूफान फेंगल में बदल जाएगा और कल दोपहर उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार कर जाएगा। मौसम कार्यालय ने […]

You May Like