सना, (वार्ता) यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन ( जिसे हाउती के नाम से भी जाना जाता है) ने सोमवार को कहा कि उसने इजरायल के तेल अवीव में सैन्य ठिकानों पर दो मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, जिसमें से एक हाइपरसोनिक मिसाइल है।
इससे पहले दिन में, इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि वायु रक्षा ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया।
हाउती ने टेलीग्राम पर कहा, “यमनी सशस्त्र बलों ने पांचवें दौर की वृद्धि में दो सैन्य अभियान चलाए। पहले ने दो मिसाइलों के साथ कब्जे वाले याफ्फा क्षेत्र में इजरायली दुश्मन के दो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से पहली फिलिस्तीन 2 प्रकार की थी, जो अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही और दूसरी धू अल-फिगर मिसाइल थी। अभियान ने अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है।”