भोपाल में लगा ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध

भोपाल, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सार्वजनिक आपात स्थिति को छोड़कर रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच संपूर्ण जिले में सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं तीव्र संगीत का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 अंतर्गत धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए भोपाल जिले के सभी धार्मिक स्थलों / औद्योगिक / वाणिज्यक / रहवासी एवं मूक क्षेत्र में ध्वनि यंत्रों (लाउडस्पीकर, डीजे, सम्बोधन प्रणाली) के अनियंत्रित एवं नियम विरुद्ध प्रयोग पर नियंत्रण / कार्यवाही के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है।

जारी आदेश अनुसार समस्त डीजे संचालक/ होटलो/ रेस्टोरेंट/बार को डीजे यूनिट के संचालन का नियमानुसार लायसेंस लेना अनिवार्य होगा एवं किसी भी डीजे यूनिट पर अधिकतम एक साउण्ड सिस्टम का ही उपयोग किया जा सकेगा।

ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी / पुलिस उपायुक्त की अनुमति से किया जा सकेगा, परन्तु यह अनुमति 02 घंटे से अधिक की नहीं होगी। ध्वनि विस्तारक वेस्तारक यंत्रो यंत्रो के उपयोग की अनुमति कार्यकम परिसर मे ही दी जावेगी।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

 

Next Post

उपनगर के कांग्रेसजनो में अरुण यादव और जयवर्धन ने भरा जोश

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। महू रैली की तैयारी को लेकर आज ग्वालियर विधानसभा के रामरति गार्डन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]

You May Like

मनोरंजन