पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 304 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 304 रनों का लक्ष्य

बुलावायो 28 नवंबर (वार्ता) कामरान गुलाम (103) की शतकीय और अब्दुल्लाह शफीक (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 58 रन जोड़े। 13वें ओवर में फराज अकरम ने सईम अयूब (31) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कामरान गुलाम ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ दूसरे के विकेट के लिये 54 जोड़े। सिकंदर रजा ने अब्दुल्लाह शफीक (50) को आउट कर जिम्बाब्वे को दूसरे सफलता दिलाई। शफीक की ने अपनी 50 रनों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान मोहम्मद रिजवान (37), आगा सलमान (30) और इरफान खान (तीन) रन बनकार आउट हुये। कामरान गुलाम ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से (103) रनों की शतकीय पारी खेली। उन्हें रिचर्ड एन्गरावा ने आउट किया। तय्यब ताहिर(29) और आमेर जमाल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा और रिचर्ड एन्गरावा ने दो-दो विकेट लिये। ब्लेसिंग मुजरबानी और फराज अकरम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

कोरियाई युद्ध में शहीद हुए 43 चीनी सैनिकों के अवशेष बीजिंग को सौंपे गये

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शेनयांग 28 नवंबर (वार्ता) अमेरिकी आक्रमण का विरोध और कोरिया की सहायता करने के लिए युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 43 चीनी पीपुल्स वालंटियर्स (सीपीवी) शहीदों के अवशेष कोरिया गणराज्य (आरओके) ने चीनी पक्ष को […]

You May Like