फेरे लेने से पहले पुलिस हिरासत में आया 307 का फरार आरोपी

 

उज्जैन। ढाबा संचालक पर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश 2 माह से फरार चल रहा था, उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। शुक्रवार को फेरे होने वाले थे, उससे पहले पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

इंदौररोड वृद्धावन ढाबा संचालक रविन्द्र सिंह पर हफ्ता वसूली को लेकर 9 फरवरी की रात चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया था। रविन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने नागूसिंह, सुनील उर्फ सब्जी और 2 अन्य के खिलाफ धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर नागूसिंह को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था। सुनील उर्फ सब्जी के साथ 2 अन्य की तलाश की जा रही थी। सुनील की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। गुरूवार को सूचना मिली कि सुनील उर्फ सब्जी पिता मोहनलाल रायकवार नागदा में शादी रचाने जा रहा है। शुक्रवार को उसके फेरे होने वाले है। नानाखेड़ा थाना एसआई अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा, आरक्षक पुष्पराज और नरेन्द्र यादव फरार इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिये नागदा पहुंच गये। जहां उसे हल्दी लग रही थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उज्जैन ले आई। पूछताछ पर उसने चाकूबाजी में शामिल नाबालिग का पता भी बता दिया। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सुनील को जेल और नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। एसआई अनिल ठाकुर ने बताया कि गिरफ्त में आया फरार इनामी आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। उसके खिलाफ न्यायालय से एक अपराध में वारंट भी जारी हो चुका था। हत्या के प्रयास से जुड़े तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। चौथे आरोपी का भी पता चल गया है, जो विक्की उर्फ नूडल्स है। उसे कुछ दिन पहले माधवनगर पुलिस ने जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी कराकर नूडल्स को पूछताछ के लिये जेल से थाने लाया जाएगा।

Next Post

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त महाकाल को जल अर्पित कर सकेंगे

Fri Apr 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के कार्तिकय मण्डप की ओर से आने वाले भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित करने हेतु श्री महाकालेश्वर […]

You May Like