जनधन खातों में 2.3 लाख करोड़ जमा: सीतारमण

नयी दिल्ली 27 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक देश में 53.13 करोड खाते खोले जा चुके हैं और इन खातों में 2.3 लाख करोड़ रुपये जमा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के एक दशक पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक चर्चा में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस योजना के तहत शून्य शेष खातों की अनुमति है और इन खातों में न्यूनतम बैलेंस राशि बनाये रखने की अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत खुले खाताें में से 80 प्रतिशत चालू हैं और 8.4 प्रतिशत खातों में शून्य शेष राशि है।

उन्होंने कहा कि प्रति खाता औसत शेष राशि मार्च 2015 में 1065 रुपये था जो 18 अगस्त 2024 को बढ़कर 4352 रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के खुले खातों पर सभी खाताधारकों को रूपे कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है। जिन खातों का संचालन नियमित तौर पर किया जा रहा है और जिसमें नियमित ताैर पर राशि जमा और निकासी होती है उनको कार्ड जारी किया जाता है। इसलिये अब तक 36.14 करोड़ रूपे कार्ड जारी किये गये हैं। यह कार्ड पूरी तरह से निशुल्क है और इस पर निशुल्क दुर्घटना बीमा कवरेज भी मिलता है, लेकिन यह सशर्त है।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत तीन करोड़ खाता खाेलने की योजना है और जो व्यक्ति 18 वर्ष का हो रहा है वह इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

Next Post

शहरी सीमा सील कर हथियारबंद जवान किए तैनात

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेला ग्राउण्ड स्थित पार्किंग से वॉल्वो बसों से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे मेहमान ग्वालियर: रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से उद्योगपति आ रहे हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने शहरी सीमा सील […]

You May Like